130 परिवार पानी के लिए परेशान

0
935

देहरादून। केहरी गांव में पंचायत द्वारा संचलित स्वजल पेसजल योजना के तहत पानी का उपयोग कर रहे 130 परिवारों को जल संस्थान में जोड़े जाने को लेकर आरकेड़िया ग्रान्ट समिति ने जल संस्थान को ज्ञापन दिया।

मंगलवार को ग्राम सभा आरकेड़िया ग्रान्ट की उप प्रधान गीता बिष्ट के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल ने जल संस्थान पित्थुवाला के अधिशासी अभियन्ता से मिला उनके केहरीगाव के उपभोगताओ की समस्या से अवगत कराया । गीता बिष्ट ने कहा कि सीमा विस्तार के कारण आरकेड़िया ग्राम सभा अब नगरनिगम का हिस्सा बन गई है मगर केहरीगाव मे स्वजल योजना के माध्यम से पीने के पानी की पूर्ति की जा रही थी वही पिछले हफ्ते शासन द्वारा पंचायतो के वित्तीय अधिकार छीन लेने व बस्ते जमा करने के आदेश के बाद इस केहरीगाव की पेयजल योजना आधार मे लटक गई है। उन्होंने बताया कि वे उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इन 130 परिवारो को जल संस्थान मे सम्मिलित करे व स्वजल योजना को भी आपने अधिकार मे ले।