केदारनाथ में 14 चार्टर कंपनियों को हरी झंडी

0
907

इस साल केदारनाथ धाम में सफर करने के लिए 14 चार्टर कंपनियों को हरी झंढी दिखा दी गई है।सूत्रों के अनुसार जो भी चार्टर कंपनी यह सफर करेंगी उनको एनजीटी द्वारा दिए दए नोटिस जिसमें केदार धाम में चल रहे चोपरों के शोर की वजह से केदरानाथ में वाईल्ड लाईफ सेंचरी को हो रहे नुकसान को ध्यान में रखकर आपरेट करना होगा, तब ही उनको इसकी इजाजत दी जाएगी।

उत्तराखंड सिविल एविएशन डिर्पाटमेंट के एडिशनल सेक्रेटरी आर.राजेश ने बताया कि केदारनाथ में आपरेट करने वाले सभी चापरों को जमीन से 600 मीटर से उपर की ऊचांई का ध्यान रखना होगा साथ ही ध्वनि को केवल 50 डेसिबल तक कम करना होगा। एक दिन में 6 चापरों को चलने का आदेश होगा। इसके साथ ही सुबह 6 से शाम के 6 तक ही चापर चल सकते हैं।कुमार ने बताया कि अलग-अलग हैलीपेड से चापरों के किराए की सूची डायरेक्टरेट जनरल आफ सिविल एविएशन को भेज दी गई है जिसमें इस बात का ध्यान रखा गया है कि हेलीकाॅप्टरों का किराया पिछले सालों से कम हो।