नशा मुक्त अभियान से जुड़े मसूरी के 1500 छात्र छात्राएं

0
1233

मानवधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति ने मसूरी में प्रदेश स्तरीय युवा संवाद का आगाज किया। आगामी 31 जनवरी 2018 तक उत्तराखंड के 300 विधायालयो में चलेगा जिसमे 4 लाख युवाओं को युवा संवाद के माध्यम से जोड़ा जायेगा।

इसी कडी में आज केंद्रीय विद्यालय मसूरी, केंद्रीय तिब्बती विद्यालय और घनानंद इंटर कॉलेज मसूरी में युवा संवाद- ‘युवाओं की दशा और दिशा आतंक का हथियार नशा’, पर्यावरण संरक्षण तथा हिमालय बचाओ अभियान को लेकर स्कूली विद्याथियों के मध्य समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने जागरूकता परक जानकारियाँ दी।

कार्यक्रम के दौरान तीनों विद्यालयों के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त समाज बानने की शपथ ली। इस संवाद में स्कूली बच्चों ने भी खुलकर अपने विचार साझा किये। इस दौरान केन्द्रीय विधालय के प्रधानाचार्य दीपक डबराल, घनानदं विध्यालय के प्रधानाचार्य रवि उनियाल, तिब्बती केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक आनंद कंडेरी सहित अनेक अध्यापकों ने आपने विचार रखे।