देहरादून एसएसपी के निर्देशो के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक,नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत बढती हुई सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने एवं यातायात प्रबन्धन के निर्देशों के क्रम में पूर्व में ही सभी स्कूल प्रबन्धन को एसएसपी के आदेश को अनुपालन में नोटिस निर्गत किये जा चुके थे।
नोटिस निर्गत किये जाने के बाद भी क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे बिठाये जाने व यातायात के नियमों का पालन न किये जाने के कारण आज थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं के आवागमन हेतु बसों/ऑटो/ विकम/ वैन की अलग-अलग स्थानों पर 9 टीम बनाकर 9 स्थानों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर के नेतृत्व में अभियान चलाकर आकस्मिक चैकिंग की गयी।
उन वाहनों में क्षमता से अधिक बैठे स्कूली छात्र/ छात्राओं एवं सम्बन्धित चालक द्वारा यातायात के नियमों का पालन न करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित वाहन का मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जिनमें शहर के नामी स्कूल जैसे कि ओलम्पस स्कूल; जी.आर.डी एकेडमी, सेण्ट ज्यूड्स, राजा राम मोहन राय स्कूल, आर्मी स्कूल, ग्राफिक एरा, हिल्टन पब्लिक स्कूल, न्यू एरा एकेडमी झिबरहेडी व द दून युधिष्ठिर रामगढ शमिल हैै।कुल वाहन सीज़ – 17 तथा कोर्ट के चालान 18 काटे गये।