नियुक्ति का इंतजार कर रहे 1700 शिक्षक

0
619

देहरादून। राजकीय माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता संवर्ग में तदर्थ पदोन्नति मिलने के बाद भी नियुक्ति का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। गौर हो कि शिक्षा मंत्री ने तदर्थ पदोन्नति की घोषणा कर 15 दिनों में नियुक्ति करने की भी बात की थी लेकिन 15 दिनो से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अब तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है। हालांकि विभाग ने गढ़वाल और कुमाउ से रिक्त पदों को लेकर लिस्ट तलब की है।

शिक्षक संगठनों की एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता के पदों पर तदर्थ पदोन्नति की प्रमुख मांग को पूरा करने के बाद भी विभाग अब तक शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती नहीं मिल पाई है। बतादें कि करीब 1700 शिक्षकों को नई तैनाती मिलनी है। जिससे सूबे की शिक्षा महकमे में व्यवस्था सुधरने का भी दावा किया जा रहा है। साथ ही शिक्षकों की कमी पूरा करने की भी बात की जा रही है। इधर, शिक्षा विभाग की ओर से गढ़वाल और कुमाउं मंडल दोनों जगहों से स्कूलों की रिक्त पदों की लिस्ट तलब तो कर दी गई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।