हरिद्वार। जिले में हाईकोर्ट के आदेश पर दुपहिया चालक के पीछे बिना हेलमेट के बैठी सवारी के खिलाफ चलाए गए 23 अगस्त से शुरू अभियान में शनिवार रात 12 बजे तक पुलिस ने 15660 दुपहिया वाहनों के चालकों से 17 लाख से अधिक की जुर्माना वसूला गया है।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने सभी कोतवाल, थानाध्यक्षों और ट्रैफिक पुलिस व सीपीयू को अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिससे 17 लाख 35 हजार 320 रुपए की जुर्माना राशि प्राप्त हुई। हाइकोर्ट के आदेश के बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से हरिद्वार शहर, रुड़की, लक्सर, मंगलौर नगरीय क्षेत्र सहित सभी थानों में 23 अगस्त से चेकिंग अभियान चलाया गया।
हरिद्वार शहर में सभी मुख्य चौराहों चंडीघाट, सिंह द्वार, देशरक्षक तिराहे आदि सहित पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने प्रमुख स्थानों पर दोनों ओर से दुपहिया वाहनों पर आने वाले को रोका, जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। पुलिस ने पाया कि कुछ दुपहिया वाहनों में चालक और पीछे बैठी सवारी ने हेलमेट लगा रखे थे, जबकि कुछ लोग बिना हेलमेट चल रहे थे। इन लोगों को पुलिस ने रोककर जागरूक करने के साथ ही चालान भी काटे। कई चालक बिना लाइसेंस और अन्य कागजात नहीं होने के बाद भी वाहन चलाते पाए गए। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के पीआरओ अनुरोध व्यास ने बताया कि इस अभियान के तहत 15660 चालान काट कर 17 लाख 35 हजार 320 रुपए जुर्माना वसूला गया।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/राजेश/बच्चन