मलेशिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम घोषित

0
701

नई दिल्ली,  हॉकी इंडिया ने कुआलालम्पुर में चार अप्रैल से मलेशिया के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी। आठ दिन के इस दौरे के लिए गोलकीपर सविता को टीम की कमान सौपीं गई हैं। दीप ग्रेस इक्का टीम की उप कप्तान होंगी।

टीम में सविता के अलावा रजनी एतिमरपु को बतौर गोलकीपर शामिल किया गया है। इसके अलावा रक्षा पंक्ति में युवा सलीमा टेटे,रीना खोकर, दीप ग्रेस इक्का, रश्मिता मिंज, सुशीला चानू और सुनीता लाकड़ा को शामिल किया गया है। सविता स्पेन दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थी।

2020 ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा से पहले इस दौरे के बारे में बोलते हुए मुख्य कोच सजोर्ड मारिजने ने कहा कि स्पेन टूर के बाद हम जिन चीजों में सुधार करना चाहते थे, उनमें से एक थी हमारी एक बनाम एक डिफेंडिंग और गेंद को इंटरसेप्ट करने के बाद अधिक अवसर पैदा करना। ये दो प्रमुख क्षेत्र हैं जिन पर हम मलेशिया में ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और हम खिलाड़ियों की व्यक्तिगत स्थिरता पर काम कर रहे हैं।

भारतीय टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर : सविता,रजनी एतिमरपु।
डिफेंडर्स : सलीमा टेटे, रीना खोकर,दीप ग्रेस इक्का, रश्मिता मिंज, सुशीला चानू और सुनीता लाकड़ा।
मिडफील्डर्स : मोनिका,करिश्मा यादव,निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज।
फॉरवर्ड्स : ज्योति, वंदना कटारिया, लालरेमसिआमी, नवजोत कौर और नवनीत कौर।