माह के पहले और तीसरे सोमवार को सीएम सुनेंगे जनता की समस्या

0
744

आम जनता की शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर जनता दर्शन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री प्रत्येक माह के पहले सोमवार को सुबह साढे़ नौ बजे जबकि तीसरे सोमवार को सुबह दस बजे से न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के जनता दर्शन हॉल में जनता से मिलेंगे। मुख्यमंत्री प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे सोमवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बलबीर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी जगदीश चंद्र खुल्बे ने बताया कि देहरादून से बाहर रहने या अति व्यस्तता के कारण यदि मुख्यमंत्री उपस्थित नहीं रह पाते हैं तो उनके स्थान पर पहले, दूसरे व चौथे सोमवार को मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी उपस्थित रहेंगे और आम जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण करेंगे। तीसरे सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में किन्हीं कारणों से मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में उनके द्वारा नामित मंत्री समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण करेंगे। हर तीसरे सोमवार को आयोजित होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम में समस्त विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।