चारधाम की चोटियों पर मौसम की पहली बर्फबारी

0
620

उत्तराखंड के निचले स्थानों पर मौसम साफ रहा, लेकिन उच्च हिमालय में यह करवट बदल रहा है। चार धामों में बारिश के साथ ही ऊंची चोटियों पर सीजन का पहला हिमपात होने से यहां सर्दी का एहसास होने लगा है। देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को गढ़वाल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है, जबकि 23 और 24 को प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है।

गुरुवार को निचले इलाकों में दिनभर चटख धूप से तापमान में भी वृद्धि हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों अधिकतम तापमान सामान्य से करीब दो से तीन डिग्री ज्यादा चल रहा है। वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब में दोपहर तक धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर बाद एकाएक मौसम बदल गया। तेज बौछारों के साथ ही चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 22 से 25 सितंबर के बीच समूचे उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। कई क्षेत्रों में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। इसी बीच 23 और 24 सितंबर को करीब 48 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।