रजनीकांत और अक्षय का चला जादू, ‘2.0’ सौ करोड़ क्लब में हुई शामिल

0
705

नई दिल्ली,  दक्षिण भारतीय सुपर स्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘2.0’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है। यह 29 नवम्बर को लगभग 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी।

शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘2.0’ में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्शन ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म ने चार दिनों के वीकेंड के बाद 97.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वीकेंड के बाद फिल्म ने पहले सोमवार को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी के साथ फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है। इसके साथ 2.0 का पांच दिनों का कलेक्शन करीब 110 करोड़ हो गया है।

‘2.0’ साइंस फिक्शन है, जिसमें अक्षय कुमार ने पक्षीराजन नाम के ऐसे पक्षी विशेषज्ञ का रोल निभाया है, जो मोबाइल फोन और टॉवरों से निकलने वाले विकिरण की वजह से पक्षियों पर मंडरा रहे ख़तरे से चिंतित है। एक हादसे में उसमें सुपर पॉवर्स आ जाती हैं और वो मोबाइल फोन के खिलाफ जंग छेड़ देता है। फिल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं। कम्प्यूटर जीनियस डॉ. वशीगरन के अलावा उन्होंने चिट्टी का भी किरदार निभाया है। एमी जैक्सन फिल्म में मानवीय रोबोट के रोल में हैं।

उल्लेखनीय है कि इस साल रिलीज फिल्मों में 2.0 ,12 वीं फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इस साल 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली अन्य फिल्मों में ‘पद्मावत’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘रेड’, ‘बागी 2′,’राजी’, ‘रेस-3’, ‘संजू’ ,’गोल्ड’, ‘स्त्री’, ‘बधाई हो’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ शामिल है।