त्रिवेणी घाट पर मिले दो बम,आईटीबीपी और पुलिस का संयुक्त अभियान

0
1440

ऋषिकेश, त्रिवेणीघाट पर दो बम रखे होने की सूचना पर पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर बमों को डीएक्टिवेट कर दिया । इस दौरान लगातार हुए दो धमाकों से पूरा घाट परिसर गूंज उठा। लोग दहशत में भर गए और इधर उधर भागने लगे।

शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि त्रिवेणी घाट पर दो संदिग्ध पार्सल पड़े हैं। जिनमें संभवता बम रखे गए हैं। सूचना मिलते ही आईटीबीपी मसूरी के जवान और बम निरोधक दस्ता पुलिसकर्मियों के साथ त्रिवेणी घाट पहुंच गए। जहां उन्होंने सघन चेकिंग अभियान चलाया और घाट पर नहा रहे श्रद्धालुओं को दूर किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेटिंग कर लोगों को आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान माहौल पूरा सन्नाटे से भर गया और हर किसी की नजर बमों के ऊपर लगी रही। आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडर विनय सिंह यादव ने बताया कि बम स्क्वायड की सुरक्षा में दोनों दोनों को निष्क्रिय कर दिया गया है। बताया यदि समय पर बम को निष्क्रिय नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकते थे। बताया दोनों पार्सलों के अंदर बम इस प्रकार से रखे गए थे यदि कोई उसे छूता तो वह फट जाते। इस दौरान बम स्क्वायड के दरोगा तेजपाल सिंह नयाल के साथ त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज अरुण त्यागी मय फोर्स के लोगों की सुरक्षा को मौजूद रहे।