उत्तराखंड में सामन्य से 20 फीसद कम हुई बारिश 

0
545
उत्तराखंड
देहरादून, उत्तराखंड में मानसून अंतिम पड़ाव पर है और बारिश का दौर जारी है। विदाई के वक्त मानसून ने राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं। बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। दून सहित आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। बारिश के आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष प्रदेश में सामन्य से 20 फीसद कम बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। कई स्थानों में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश गरज चमक के साथ हो सकती है। कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि विशेषकर चमोली, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जनपदों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
देहरादून में रविवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में 78.1 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। जबकि पंतनगर 16.8 एमएम, मुक्तेश्वर में 16.8 एमएम, नई टिहरी में 56.4 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। राज्य में 24 जून को मानसून ने दस्तक दिया था। मानसून अपने अंतिम दौर में प्रदेश के कई जिलों में भले ही झमाझम बरस रहा है, लेकिन अभी तक इस वर्ष पूरे राज्य में सामान्य से 20 फीसद कम बारिश हुई है। राज्य में इस वर्ष 29 सितम्बर तक 943.3 एमएम हुई है। जबकि वर्ष 2018 में पूरे प्रदेश में 1194.1 एमएम बारिश हुई थी।