हरिद्वार से 200 कांवड़ियों को वापस भेजा

0
389
कांवड़ियों

जीआरपी ने मंगलवार को फिर प्रतिबंध के बावजूद हरिद्वार कांवड़ के लिए गंगाजल लेने आ रहे करीब 200 कांवड़ियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें वापस उनके राज्यों को भेज दिया।

सुबह हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी प्रभारी अनुज सिंह के निरीक्षण में हावड़ा, बाडमेर, मंसूरी आदि ट्रेनों में जत्थे के साथ आ रहे करीब 200 कांवड़ियों की पहचान की। इनमें ज्यादातर कांवड़िये हरियाणा और राजस्थान के थे। उन्हें जीआरपी ने स्टेशन पर ही शटल बसों से वापस बार्डर भेज दिया। कुछ के वापसी टिकट भी कराए। एएसपी जीआरपी मनोज कत्याल ने बताया की जीआरपी कांवड़ियों की रोकथाम के लिए मुस्तैद है। प्रतिबंध के बावजूद कांवड़ लेने आ रहे लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी।