अल्मोड़ा, अगर आप पहाड़ों में शरद ऋतु के में दौड़ते हुए ताज़ा हवा का आनंद लेने के इच्छुक हैं, तो आप अपने कैलेंडर पर 20 अक्टूबर मार्क कर सकते हैं।
जी हां “मासी अलख हाफ मैराथन” का पहला संस्करण इस 20 अक्टूबर को होने जा रहा है। इसके लिये पंजीकरण हिस्सा लेने वालों के लिये खुले हैं।
पिछले दो दशकों से अल्मोड़ा की पहाड़ियों में छोटे बच्चों के साथ काम कर रही मां शारदा जन सेवा समिति इस दौड़ का आयोजन कर रहा है।इस खास ईवोंट के लियं ‘रन फॉर पहाड’ का कंसेंप्ट लाया गया है जो इस दौड़ की पंच लाइन भी है।
इस दौड़ के आयोजक कपिल गौड़ पेशे से एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं। कपिल हाल ही में अपनी जन्मभूमि वापस लौटे हैं, वो बताते हैं कि, “इस ईवेंट का मकसद है सभी स्तरों पर उत्तराखंड में परिवर्तन, जिसके लिए यह सही दिशा में एक छोटा सा आंदोलन है।”
मासी अलख हाफ मैराथन के पहले संस्करण में आयोजकों को देशभर से पुरुषों और महिलाओं के करीब 750 प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। मासी, तल्ला ग्वार, चौखुटिया ब्लॉक में, अल्मोड़ा रामगंगा नदी के तट पर एक दूरस्थ गाँव है। आयोजक हिस्सा लेने वालों के लिये विभिन्न होम-स्टे की व्यवस्था करेंगे, इसके चलते धावको को लोकल और जैविक भोजन का स्वाद भी देंगे।
इस दौड़ में हर आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ है।10 वर्ष से 18 वर्ष तक के लोगों के लिेये हो रही इस दौड़ में 3 किमी रन , 5 किलोमीटर, 10 किमी और 21 किमी की रेस शामिल की गई हैं। हर श्रेणी में 3000/- से 21000 / – रुपये का नकद इनाम भी दिया जायेगा।
इस आयोजन को कामयाब बनाने के लिये पांडवास इस कार्यक्रम के लिए एक प्रोमो बना रहे हैं और मासी अलख हाफ मैराथन में एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित करेंगे। प्रतियोगिता के बारे पांडवा के कुणाल डोभाल कहते हैं, “तीन श्रेणिया: परिदृश्य, एक्शन और पोर्ट्रेट के तहत विजेता का ऑन-द-स्पॉट निर्णय होगा। इसकी कामयाबी के लिये हम बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
To register, log on to: http://www.runforpahad.co