दिल्ली में फंसे 21 यात्री पहुंचे जिला मुख्यालय, सभी निगरानी में 

0
771
उत्तराखंड
कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉक डाउन के बाद चंपावत एवं पिथौरागढ जिले के दिल्ली में फंसे यात्रियों में से 21 शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां जिला चिकित्सालय में सभी की सघन जांच की गई। चंपावत पहुंचे यात्री दिल्ली, गोवा, केरल आदि राज्यों में होटल आदि में कार्य करते हैं। जांच में फिलहाल किसी में भी कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला। सभी को संस्थागत क्वेरंटाइनव में रखा गया है। यह जानकारी सीएमएस आरके जोशी ने दी।
इन 21 लोगों को दिल्ली सरकार की मदद से गुरुवार को स्क्रीनिंग के बाद रोडवेज बस से टनकपुर भेजा गया। जिला चिकित्सालय में बस में सवार 21 यात्री, 1 चालक, 1 परिचालक व 1 रोडवेज स्टॉफ का कोरोना वायरस का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इन यात्रियों में केरल से आने वाले 11, गोवा से आने वाले 5, दिल्ली से आने वाले 3, महाराष्ट्र से 1, पूना से 1 तथा टनकपुर से आने वाले अन्य 3 लोग  शामिल हैं। यात्रियों में 5 लोग पिथौरागढ़ जनपद के तथा अन्य चंपावत जनपद के हैं।