देहरादून, उत्तराखण्ड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और बर्फबारी से एक बार फिर राज्य ठंड की चपेट में है। देहरादून सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में सोमवार रात से शुरू बारिश और चोटियों पर बर्फबारी से इलाका सफेद चादर बना हुआ है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि अभी मार्ग बाधित की कोई सूचना नही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश में भारी बर्फबारी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। चेतावनी को ध्यान में रख प्रशासन की ओर से एहतियात बरती जा रही है।
राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों के सभी क्षेत्रों में सोमवार से रुक-रुक कर बारिश का प्रभाव मंगलवार सुबह भी जारी है। लगतार हो रही बारिश और बर्फबारी से प्रदेश पूरी तरह कड़ाके की ठंड की चपेट में है। चारधाम के केदारनाथ सहित हिमालय की उंची चोटियां,धनोल्टी, औली पर लकदक बर्फ से सफेद नजर ही दिख रहा है। बागेश्वर जिले के शामा, लीती, बदियाकोट, गोगिना, किमु, वाछम, रातिरकेती आदि क्षेत्रों के ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। मुख्यालय, भटवाड़ी, डुण्डा, चिन्यालीसौड़, बड़कोट ,पुरोला, मोरी में वर्षा और गंगोत्री धाम, हर्षिल, यमुनोत्री धाम, जानकी चट्टी में बर्फबारी हो रही है।
एक ओर जहां ठंड से लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है वहीं बर्फबारी से एक बार फिर पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं। हरिद्वार, उधमसिंह, श्रीनगर, टिहरी, काशीपुर, रुदप्रयाग,नैनीताल और अल्मोड़ा सहित अन्य इलाकों में भी बारिश जारी है।
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट मोड में है। मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के तीन हजार मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के आसार है। जबकि नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की उम्मीद है। इसके अलावा राज्य के कई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन हो सकती है। ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर भी चल सकती है।