विस शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन गन्ना भुगतान को लेकर सत्र शुरू

0
483
उत्तराखंड विधानसभा
देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य की चतुर्थ विधानसभा की तृतीय शीतकालीन सत्र को दूसरे दिन गन्ना भुगतान को हंगामे के साथ शुरू हुआ। विपक्षी सदस्यों ने खड़े होकर इस पर सदन में तत्काल चर्चा की मांग पर अड़े रहे। स्पीकर के आश्वासन पर विपक्ष अपने सीट पर बैठे।
गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने जैसे ही शुरू की विपक्ष के नेता इंदिरा हृयेश सहित अन्य कांग्रेस सदस्यों ने गन्ना किसानों की भुगतान को लेकर विरोध जताते हुए तत्काल इस पर चर्चा की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 310 के तहत 58 पर चर्चा का विश्वास दिलाने पर सदस्य माने। हालांकि इस दौरान संसदीय कार्य देखरहे मदन कौशिक ने बार बार 58 पर चर्चा को लेकर एतराज जताया, जिस पर सदस्यों ने आक्रोश जताते हुए इसे पीठ की चुनौती बताया।
स्पीकर  ने सदस्यों  गन्ना भुगतान पर चर्चा का भरोसा दिलाया तब जाकर अल्प सुचित प्रश्न काल शुरू हुवा। इसके बाद सदन में आयुष मंत्री हरक सिंह रावत प्रश्नों का उत्तर देते हुए अपने लंबे अनुभवों की बात कहते हुए सदस्यों जवाब दे रहे हैं। सदन में नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह मौजूद नहीं थे।