सड़क पर पौने चार करोड़ खर्च, एक माह में डामर उखड़ा

0
618
कण्डीसौड़ तहसील क्षेत्र के तहत रमोलगांव-सैनसारी-नवागांव मोटरमार्ग पर पौने चार करोड़ रुपये की लागत से हुआ डामरीकरण एक माह में उखड़ गया। लोगों ने पीएमजीएसवाई की कार्यप्रणाली को लेकर रोष जाहिर किया है।
इस मोटरमार्ग पर पीएमजीएसवाई के अनुरक्षण में ठेकेदार 379.48 लाख रूपये की लागत से सड़क बनवा रहा है। बीते माह ही इस सड़क का डामरीकरण हुआ और वह एक माह में जगह-जगह उखड़ गया। स्थानीय लोगों ने पीएमजीएसवाई के अभियंताओं को मौखिक अवगत कराया। डामरीकरण पर पौने चार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव कुमांई ने विभाग और ठेकेदार के बीच हेराफेरी का आरोप लगाया है। पीएमजीएसवाई के एई जय जोशी का कहना है कि डामरीकरण के दौरान नमी थी। इससे कुछ स्थानों पर डामर उखड़ा है। उसे ठीक करवाया जा रहा है। सड़क का पांच साल तक विभाग अनुरक्षण करेगा।