पौने तीन लाख परीक्षार्थी देंगे उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा

0
550

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के हाइस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड एग्जामिनेशन का प्रोग्रोम जारी कर दिया है। परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से 24 फरवरी तक संपन्न होंगी। बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा के लिए राज्य भर में 1313 केंद्र बनाएं गए हैं। जहां तकरीबन पौने तीन लाख छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे।
उत्तराखंड बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि राज्य में 1313 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार हाईस्कूल में करीब 1,49,950 छात्र-छात्राएं व इंटरमीडिएट में 1,24,867 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस हिसाब से हाईस्कूल और इंटर को मिलाकर करीब 2,74,817 पंजीकृत परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड की सचिव ने बताया कि एक मार्च से इंटर व दो मार्च से हाईस्कूल की परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षा हर साल की भांति इस बार भी एक ही पाली में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को पौने दस बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। 15 मिनट तक का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। हाईस्कूल की परीक्षा 25 मार्च को संस्कृत व इंटर की परीक्षा 26 मार्च को समाजशास्त्र विषय के साथ खत्म होगी।
हाइटेक गैजेट्स पूरी तरह से बैन
परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन को संबंधित परीखा केंद्रों की जानकारी ​दी जाएगी। ताकि वहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाए सके। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल, पेजर, टैब्लेट आदि सभी हाईटेक गैजेट्स को पूरी तरह से बैन किए जाएंगे। किसी भी परीक्षार्थी को उपकरणों के साथ पकड़े जाने की दशा में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।