अमेरिका में कोरोना वायरस से 37 राज्यों में 31 लोग की मौत   

0
513
कोरोना

लॉस एंजेल्स, अमेरिका में  कोरोना वायरस ने राष्ट्रपति चुनाव-2020 के रंग नमें भंग डालना शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति चुनाव में  डेमोक्रेटिक पद की उम्मीदवारी की दौड़ में अग्रणी जोई बिडेन और समाजवादी बर्नी सैंडर्स, दोनों ने आहोयो में आयोजित रैलियों को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस को देखते हुए दिन प्रतिदिन के अनुसार रैलियों के आयोजन पर निर्णय लेंगे। उधर बड़े-बड़े ग्रोसरी स्टोर में विशेष रूप से हैंड सैनिटाइज़र स्टेशन बनाए गए हैं।

कोरोना वायरस से अमेरिका के 37 राज्यों में एक हज़ार से अधिक संक्रमित मामले हो गए हैं, जबकि 31 लोग जान गंवा चुके हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार देश के उत्तर पश्चिम में वाशिंगटन, कैलिफ़ोर्निया और न्यूयॉर्क में सर्वाधिक संक्रमित लोग हैं। इस कोरोना वायरस का असर पश्चमी अमेरिका में  ज़्यादा हुआ है। उत्तर-पश्चमी राज्य वॉशिंगटन में सबसे अधिक 24 लोगों की मौत हुई है, जबकि कैलिफ़ोर्निया में तीन और फ़्लोरिडा में दो मरे हैं। अमेरिकी प्रशासन होमलेस समुदाय में पांच लाख पच्चास हज़ार होमलेस लोगों पर भी नज़रें गड़ाए हुए है, जिनके पास हेल्थ इंशोरेंस नहीं  है।  आस्टिन, टेक्सास में इस माह में अंत में आयोजित मेगा इवेंट्स ‘साउथ वेस्ट फ़ेस्टीवल’ को रद्द कर दिया गया है। उबर और लिफ़्ट टेक्सी ड्राइवरों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे वाहनों की खिड़कियों के शीशे खोल कर वाहन चलाएं।

उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी रैलियों का आयोजन भी ज़मीनी हक़ीक़त को देखते हुए दिन प्रतिदिन के कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होंगी। सोमवार की रात जारी एक बयान में स्कूल,कालेज को हिदायत दी जा रही है कि कक्षाएं कमरों की बजाए बाहर खुले में हों तो बिज़नेस हाउसेज से  बैठकें व्यक्तिगत रूप में करने की बजाय विडियो और टेली कांफरेंसिंग पर ज़ोर दिया जा रहा है।