कोटद्वार में 342 टिन अवैध लीसा जब्त

0
882

जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोतवाली कोटद्वार में 342 टिन लीसा पकड़ा गया। कोतवाली कोटद्वार से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोडिया चेक पोस्ट पर कल देर शाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका तो ट्रक भागने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस ने ट्रक को तो पकड लिया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक फरार हो गया लेकिन परिचालक पकडा गया है। ट्रक में 342 टीन अवैध लीसा भरा हुआ था जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रूपये है।पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिम्मीवाल के अनुसार कल देर शाम पुलिस ने कोडिया चेक पोस्ट पर एक ट्रक से 342 कनस्तर अवैध लीसा सहित ट्रक के परिचालक विनोद कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है, जो ये लीसा बरामद हुआ है इसी परिपेक्ष में वन अधिनियम में अभियुक्त पंजीकृत किया गया है | इसमें ट्रक के ड्राइवर और मालिक की तलाश की जा रही है। बताते चले कि इससे पहले भी इस ट्रक में 2015 में 209 टीन अवैध लीसा बरामद हुआ था |