महाकुम्भ से जुड़े निर्माण कार्यों के लिए 35.80 करोड़ रुपये स्वीकृत 

0
808

देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ से जुड़े निर्माण कार्यों के लिए 35.80 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है ।

आधिकारिक सूत्रों ने यहाँ बताया कि निर्माण कार्य के  लिए 14.31 करोड़ रुपये प्रथम किश्त के रूप में मुक्त की गई है। राज्य सरकार ने केंद्र से राशि मिलने की उम्मीद में निर्माण कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति दिया है। सूत्रों ने बताया कि महाकुंभ के आयोजन के लिए निर्माण कार्यों को वक्त पर पूरा कराने की सरकार पूरी कोशिश कर रही है । समय समय पर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की जा रही है ।

महाकुम्भ के लिए सरकार ने केंद्र से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराने के साथ साथ नीति आयोग से भी सम्पर्क साधा है। सूत्रों ने बताया कि महाकुंभ के आयोजन के लिए केंद्र ने भी हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है ।