देहरादून, वेस्ट वारियर्स संस्था ने डी.आई.टी विश्वविद्यालय के सभागार में देहरादून के उन सभी 36 स्कूलों के लिए फेलिसिटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया , जिन स्कूलों ने ग्रीन गुरुकुल-कचरा प्रबंधन शिक्षा कार्यक्रम के दो चरणों में भाग लिया |
ग्रीन गुरुकुल प्रोग्राम के माध्यम से वेस्ट वारियर्स संस्था ने 6000 से अधिक स्कूली छात्रों के साथ – साथ 72 अध्यापकों को भी प्रशिक्षित किया है | इस कार्यक्रम द्वारा छात्रों को स्रोत पर कचरे के प्रथिकरण के बारे में, जैविक और अजैविक कचरे के उचित उपयोग के बारे में सिखाया गया हैं, और यह सब चीजें इन्हे सफाई अभियान, रचनात्मक कला, चित्र कला के माध्यम द्वारा सिखाई गई है ,और इस प्रोग्राम द्वारा इन छात्रों को याचिकाएं लिखने जैसी महत्वपूर्ण चीजें भी सिखाई गई है ।
इस सम्मान समारोह का उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्री सुभाष चंद भट्ट (संयुक्त निदेशक, शिक्षा विभाग) के द्वारा किया गया, इस आयोजन में अन्य अतिथियों रूप में यू.एन.डी.पी के श्री वसीम यूसुफ़ , गति फ़ाउंडेशन के ऋषभ श्रीवास्तव और श्री आशीष गर्ग भी शामिल हुए।
इस पहल से, कई ग्रीन गुरुकुल स्कूलों ने अपने परिसर में आसानी से उपयोग और सस्ती ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली स्थापित करने का प्रयास करा हैं , और अपने छात्रों को विभिन्न कूड़ा दान का उपयोग करके कचरा अलग करने और उनके भोजन के कचरे से खाद बनाने के लिए प्रोत्साहित भी करा हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्वच्छ और ग्रीन विद्यालयों के निर्माण में भाग लेने के साथ ही एक स्वच्छ भविष्य का निर्माण में योगदान करवाना है।
यह ग्रीन गुरुकुल फेलाइसिटेशन प्रोग्राम का आयोजन यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यू.एन.डी.पी) भारत, हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (HCCBPL) और डी.आई. टी विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में :
पुर्कल यूथ डेवलपमेंट सोसाइटी और दून ब्लॉसम स्कूल को सुखा कचरा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार सारंधा कुकरेजा (पुर्कल यूथ डेवलपमेंट सोसाइटी) और तरु सिंघल (बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग) को दिया गया।
प्लास्टिक बोतल ड्राइव में शीर्ष पुरस्कार दून वैली पब्लिक स्कूल और जॉर्ज पब्लिक स्कूल को दिया गया।
ड्राइविंग सोशल चेंज के लिए पुरस्कार पुर्कल यूथ डेवलपमेंट सोसाइटी और बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग को दिया गया|