प्रदेश में अगले 36 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

0
552

देहरादून, मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 36 घंटों में भारी की चेतावनी जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के निदेश विक्रम सिंह ने बताया कि, “अगले 36 घंटो में प्रदेश में भारी बारिश के आसार है। कुछ हिस्सों मे भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए शासन-प्रशासन को अर्लट भेजा गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले तीर्थयात्रियों को सर्तक रहने की सलाह दी जाती है।”

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद में कुल 17 ग्रमीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है, जिन्हे खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ओजरी डाबरकोट में मलवा व पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध है। मार्ग को सुचारु करने के लिए दो जीसीबी एक पोकलैंड एक डोजर मशीनें लगाई गई हैं। यमुनोत्री धाम को जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग से यात्रा चल रही है। जनपद में अन्य 3 सड़कें अवरुद्ध है।

चमोली जिले में 16 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। बद्रीनाथ यात्रा सुचारू है। देहरादून जिले में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। टिहरी जिले में 11 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। रुद्रप्रयाग जिले में कुल 6 सड़कें अवरूद्ध है। पौड़ी में 12 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। अल्मोड़ा में 7 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध नैनीताल जिले में 3 बागेश्वर में 3 चंपावत जिले में 4 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है जिन्हे खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।