गैस कम होने की शिकायत पर 38 सिलेंडर जब्त

0
601

ऋषिकेश। ऋषिकेश क्षेत्र में गैस सिलेंडरों में गैस कम भरे होने की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन द्वारा एक टैंपो पर लदे 38 गैस सिलेंडरों को तोला गया, तो सभी में गैस कम पाई गई। प्रशासन ने सभी सिलेंडरों को जब्त कर लिया।
ऋषिकेश क्षेत्र में पिछले काफी समय से गैस सिलेंडरों में गैस कम भरने की शिकायत स्थानीय प्रशासन को मिल रही थी, जिसे लेकर रविवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा गैस सिलेंडरों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
रेलवे स्टेशन से पुराने बस अड्डे मार्ग को जाने वाले बनखंडी मोहल्ले में जब तहसीलदार रेखा आर्य द्वारा उमा गैस एजेंसी के एक टेंपो को गैस वितरण करते हुए रोक कर उस पर रखे 38 सिलेंडरों को तोला गया तो सभी सिलेंडर में गैस कम पाई गई। जिस पर तहसीलदार रेखा आर्य ने कार्रवाई करते हुए सभी गैस सिलेंडर को जब्त कर लिया। उनका कहना था कि इससे पूर्व भी इस सम्बध में शिकायत पर कार्रवाई की गई थी, जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया था।