बुधवार 9 मई को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में आयोजित महिला उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2016 के तृतीय बैच की 46 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस प्रशिक्षुओं की दीक्षान्त परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड द्वारा परेड का मान-प्रणाम ग्रहण कर दीक्षान्त परेड का निरीक्षण किया गया। रतूड़ी द्वारा प्रशिक्षण में सर्वांग सर्वोत्तम एवं बाहय कक्ष में प्रथम आने पर कुमारी किरन डोभाल, अन्तः कक्ष में प्रथम स्थान आने पर कु0 सुधा रावत, को सम्मानित किया गया। रतूड़ी द्वारा पी.टी.सी में नियक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने अथक लगन एवं परिश्रम से उच्चस्तर मापदण्डों के अनुरूप उप निरीक्षक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु आभार प्रकट करते हुयेदीक्षान्त परेड में सम्मलित हो रहे सभी उप निरीक्षकगण को अपने कर्तव्य का निर्वाहन निष्ठा,लगन एवं पारदर्शिता से करते हुये उत्तराखण्ड में मित्र पुलिस की भूमिका को साकार करने, जनता एवं पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य एव जनसहभागिता से अपराधों के नियंत्रण करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर राम सिंह मीना, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन,ए0पी0 अंशुमन , प्रधानाचार्य, पी0टी0सी0 नरेन्द्रनगर, श्री प्रकाश चन्द्र आर्य, उप प्रधानाचार्य, पी0टीसी0नरेन्द्रनगर सहित अन्य अधिकारीगण,गणमान्य नागरिक व प्रशिक्षुओं के परिजन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष-2016 में महिला उपनिरीक्षक की विशेष भर्ती करायी गयी थी जिसमें से प्रथम बैच में 48 महिला उ0नि0 माह नवम्बर में, 29 महिला उ0नि0 माह फरवरी में पी0टी0सी0 नरेन्द्रनगर से प्रशिक्षण प्राप्त कर पुलिस बल की मुख्य धारा में शामिल हो चुके है तथातृतीय बैच की 46 महिला उप निरीक्षक दीक्षान्त परेड में प्रतिभाग करने के उपरान्त पुलिस परिवार का हिस्सा बनने जा रहे है। इसके अतिरिक्त आज ही पुलिस के 20 कुशल खिलाडी, जिनमें 7 महिला एवं 13 पुरूष मुख्य आरश्री पदोन्नति कोर्स पूर्ण करने के पश्चात इस प्रशिक्षण संस्थान से अपने-अपने नियुक्ति जनपद/वाहिनी प्रस्थान करेंगे।