48 घंटे में ओलावृष्टि की चेतावनी

0
739
बर्फबारी

देहरादून,  प्रदेशभर में पड़ रही तेज गर्मी से सोमवार से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में कहीं-कही तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे है। ऐसे में ​प्रदेश में पड़ रही गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद की जा रही। हालांकि इस बीच मौसम तल्ख ही बने हुए हैं।

मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के अनुसार अगले 48 घंटों में प्रदेश में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने ​इसके लिए चेतावनी जारी किया है, सोमवार को राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, इससे तापमान में गिरवाट आने की संभावना है। रविवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।