पद्मावती की रंगोली बिगाड़ने के केस में 5 गिरफ्तार

0
724

गुजरात के सूरत में दीवाली से पहले एक मॉल में फिल्म ‘पद्मावती’ पर बनी रंगोली को बिगाड़ने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सूरत के एक कलाकार करण जरीवाला द्वारा बनाई गई ‘पद्मावती’ की रंगोली को फिल्म का विरोध करने वाले लोगों की एक भीड़ ने खराब कर दिया था।

इस घटना पर दीपिका पादुकोण ने भी नाराजगी जताई थी और राज्य सरकार से लेकर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी का ध्यान इस ओर दिलाते हुए घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा पकड़े गए लोग करणी सेना से संबंधित बताए जाते हैं। ये राजपूती संगठन पहले से ही इस फिल्म का विरोध करता आ रहा है। इसी संगठन ने जयपुर में फिल्म की शूटिंग पर हंगामा किया था और संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई की थी। इसी संगठन पर कोल्हापुर में फिल्म के सेट पर आगजनी का आरोप लगा था।

ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। जैसे जैसे इस फिल्म का रिलीज वक्त करीब आ रहा है, वैसे वैसे इसका विरोध भी बढ़ता जा रहा है। गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर इस फिल्म के विरोधियों ने फिल्म के पोस्टरों को जलाया। इंदौर में विरोधियों ने सिनेमाघरों को फिल्म न चलाने की चेतावनी देते हुए चिट्ठी लिखी है।