हरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ने के बाद हरिद्वार पुलिस इस मामले से संतों को घेरने में लग गई है। इस प्रकरण में जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी और स्वामी यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी के बाद हरिद्वार पुलिस ने आज पांच और संतों के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। दरअसल यह संत जितेंद्र नारायण त्यागी और यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी के बाद सर्वानंद घाट पर उनकी रिहाई को लेकर धरना दे रहे है। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने आज इन संतों पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
नगर कोतवाली प्रभारी आर.के. कठैत ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत धर्म संसद से जुड़े पांच संतो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
धर्म संसद कोर कमेटी के संयोजक और शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष आनंद स्वरूप, कमेटी के अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरि, स्वामी सागर सिंधुराज, स्वामी अमृतानंद व स्वामी शिवानंद के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।