सड़क हादसे में 5 यात्री गंभीर घायल

0
759

गोपेश्वर। बदरीनाथ हाइवे पर गौचर के आईटीबीपी कैंप के समीप शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक यात्री बस और ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इसके बाद बस सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में बस के 05 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि अन्य 17 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बस में कुल 22 यात्री सवार थे।
गौचर पुलिस चौकी प्रभारी आशीष रवियान ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर के एक यात्रियों का दल बदरीनाथ धाम की यात्रा को आया था। जो शुक्रवार रात्रि को गौचर से कुछ पहले नगरासू में रूका था और शनिवार सुबह बदरीनाथ के लिए निकला था। गौचर के पास आईटीबीपी के बेस कैंप के पास ऋषिकेश की ओर लौट रहे एक ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। जिससे बस चालक के नियंत्रण खो देने के कारण बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी, जिससे बस में सवाल 22 यात्रियों में से 05 गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। आईटीबीपी के कमांडेंट गिरीश चंद्र पुरोहित ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आईटीबीपी के जवानों ने घायलों को अपने चिकित्सालय में भर्ती किया, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों को रूद्रप्रयाग भेज दिया गया है।