हरिद्वार। पुणे (महाराष्ट्र) से आकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में रह रहे एक परिवार की पांच वर्ष की मासूम बच्ची को एक विकलांग युवक ने दुष्कर्म का शिकार बना लिया। बच्ची की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया।
बच्ची की मां की ओर से अज्ञात आरोपित के खिलाफ शुक्रवार की देर रात दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया।
जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने शनिवार को बताया कि पुणे जनपद का रहने वाला एक परिवार एक पखवाड़े पूर्व हरिद्वार आया था। यह लोग रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी डालकर रह रहे थे। आरोप है कि नौ जुलाई की रात्रि में बारिश के कारण यह परिवार स्टेशन के पास एक शेड में सोया हुआ था। इसी दौरान सुबह करीब पांच बजे कोई विकलांग व्यक्ति बच्ची को उठाकर ले गया।
आरोप है कि उसने पास में ही खड़े रेल के डिब्बे में ले जाकर बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया और गम्भीर अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। सुबह परिवार की आंख खुली तो बच्ची को गम्भीर अवस्था में देखकर जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया था। चिकित्सकों की रिपोर्ट के आधार पर जीआरपी पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में कोई विकलांग बच्चे को ले जाता दिखाई दिया। इस आधार पर बच्ची की मां की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने मामला मीडिया से पूरी तरह से छुपा कर रखा। यही कारण है कि अभी तक आरोपित जीआरपी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है। हालांकि जीआरपी पुलिस के पास आरोपित का उस समय का सीसीटीवी फुटेज भी है जिस समय उसने बच्ची का अपहरण किया था। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि आरोपित बच्ची को गोद में उठाकर अपने साथ लेकर जा रहा है। अभी तक पुलिस इस आरोपित के बारे में कोई भी सुराग नहीं जुटा पाई है।