कलक्ट्रेट,रुद्रपुर में सोमवार को शिकायतों के निस्तारण के लिए आवेदकों की भीड़ रही। इस मौके पर विभिन्न प्रकार की कुल 50 शिकायतें दर्ज की गई। अपर जिलाधिकारी द्वारा कुछ शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।
जन सुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह द्वारा प्राप्त अन्य शिकायतों को तत्परता से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तान्तरित किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों को अधिकारी समयबद्धता के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जन सुनवाई दिवस के अवसर पर ग्राम बरखेडा पाण्डे एवं गदरुपर के चन्द्रजीत ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिगृहीत की गई भूमि का मुआवजा दिलाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
सितारगंज के जगतार सिंह ने तहसील से कम्प्यूटरीकृत खतौनी उपलब्ध कराए जाने, ग्राम नादेही जसपुर के तेजबहादुर सिंह ने बीते दिनों बरसात से हुई फसल क्षति का मुआवजा दिलाने, ग्राम नारायणपुर के मार्कण्डेय मिश्रा ने अपने आवागमन हेतु रास्ते की पैमाइश कराने, रुद्रपुर की जैतून निषा ने उज्जवला योजना से लाभान्वित किए जाने, रुद्रपुर की ही सुरेन्द्र कौर ने वीपीएल राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाने हेतु, किच्छा के हेमन्त यादव ने स्वरोजगार हेतु बैंक ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत किए हैं।
वहीं रुद्रपुर के हरदीप सिंह ने मनरेगा योजना से मजदूरी का भुगतान कराये जाने एवं रुद्रपुर दुधिया मंन्दिर क्षेत्र के गुड्डू ने नगर निगम पर गृृहकर में हेराफेरी किए जाने की शिकायत तथा दुधियानगर की पंजीकृृत कराई। जनसुनवाई कार्यक्रम के अवसर पर जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डॉ. अनिल शर्मा, भूपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।