14 व्यपारियों के 50 करोड़ की चोरी की पोल खुली

0
661

(हरिद्वार) उत्तराखंड में अधिकारियों ने करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी का खुलासा किया है। मामले का खुलासा होने के बाद जांच करने वाली टीम के अधिकारी भी सकते में आ गए हैं। मामला हरिद्वार का है।

अधिकारियों ने 14 व्यापारियों से 50 करोड़ की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी पकड़ी है। राज्य कर विभाग की 15 टीमों ने हरिद्वार में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। पकड़े गए व्यापारियों ने जल्द राजकोष में पैसा जमा करने को कहा है। अपर आयुक्त कर (हरिद्वार) राकेश टंडन के नेतृत्व में राज्य कर विभाग के 40 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने सोमवार को हरिद्वार के 14 व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में जीएसटी की जांच पड़ताल की।

इस दौरान पाया गया कि व्यापारी नियमित तौर पर ई-वे बिल जेनरेट नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं विधिवत रिटर्न भी जमा नहीं कर रहे हैं। जांच के दौरान 50 करोड़ से अधिक का अघोषित टर्नओवर प्रकाश में आया।

अधिकतर व्यापारियों ने जांच के दौरान ही देय कर शीघ्र राजकोष में जमा कराने की सहमति दी। अपर आयुक्त राकेश टंडन ने कहा, जल्द अन्य व्यापारियों की भी जांच की जाएगी।