उत्तराखंड को पालीथिन मुक्त बनाने को लेकर 50 किमी की मानव श्रृंखला

0
649

देहरादून, आगामी 5 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें एक लाख से अधिक लोगों की छुटने की संभावनाएं है। इस मानव श्रृंखला की लंबाई 50 किलोमीटर तक रखी गई है उत्तराखंड को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा यह पहल की गई है। 

यह मानव श्रृंखला उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला भी होगी, इस मानव श्रृंखला के आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ-साथ नगर निगम देहरादून और भाजपा संगठन कमर कस चुका है। भाजपा संगठन की बात करें तो भाजपा संगठन इस मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाएगा।  पॉलिथीन-मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत बनाई जाने वाली मानव श्रंखला एवं उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम भी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मौजूद रहेगी।आज भाजपा महानगर कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक में महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक समाज के लिए जहर बन चुकी है जिसे खत्म किया जाना आवश्यक है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि 5 नवंबर को राज्य से बूथ स्तर तक के प्रत्येक  कार्यकर्ता को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मानव श्रृंखला में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है।

मेयर सुनील उनियाल गामा ने कार्यकर्ताओं को बताया कि 5 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक देहरादून में 50 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया है जिसमें लगभग 100000 लोगों के भाग लेने की संभावना है और जिस के लिये  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी देहरादून में रहेगी। उन्होंने बताया की 300 मीटर का 1 जोन बनाया गया है जिसमें सेक्टर एवं जोनल इंचार्ज रहेंगे इनकी संख्या 6 होगी नगर निगम द्वारा देहरादून की विभिन्न संस्थाओं को इस कार्यक्रम में भागीदारी  रहेगी ।