प्रदेश में 51 सड़कें अवरुद्ध, भारी बारिश का अलर्ट

0
628
representational image

देहरादून। सूबे में भारी बारिश और मलबा आने से तमाम सड़कें अवरूद्ध है। खासकर चारधाम यात्र मार्गों पर बार-बार पत्थर व मलबा आने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्रा मार्गों के बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार से सोमवार तक प्रदेश के अलग-अ​लग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने शनिवार को बताया की प्रदेश में तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। जिनमें रविवार को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार प्रदेश में एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 51 ग्रामीण सड़कें अवरूद्ध है। जिनमें पिथौरागढ़ जिले में कुल 10 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध है। चमोली जिले में 20 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें खोले जाने की कार्रवाई की जा रही है। बद्रीनाथ हाईवे राष्ट्रीय लामबगड़ में मलवा आने से विरुद्ध था जिसे शनिवार सुबह छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। देहरादून में एक ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। हरिद्वार जिले में स्थिति सामान्य है। रुद्रप्रयाग जिले में पांच ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। उत्तरकाशी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 58) मलबा और पत्थर आने से अवरूद्ध है। पौड़ी जिले में आठ ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। उधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले में भी स्थिति सामान्य है। बागेश्वर जिले में छह ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हे खोले जाने के प्रयास किए जा रहे है।