प्रदेश में शराब की 52 दुकानों में मिली खामियां, होगी कार्रवाई

0
616
हरिद्वार
FILE

देहरादून। शराब की दुकानों पर लगातार मिल रही ओवर रेटिंग व अन्य खामियों की शिकायत पर आबकारी आयुक्त वी षणमुगम के निर्देश पर प्रदेशभर में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में 52 दुकानों में ओवर रेटिंग व अन्य खामियां पाई गईं। इनके खिलाफ आबकारी नीति के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

आबकारी आयुक्त वी षणमुगम के अनुसार प्रदेशभर में 119 दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें से 17 दुकानों पर शराब एमआरपी से अधिक दर पर बेची जा रही थी। जबकि 35 अन्य दुकानों पर विभिन्न तरह की खामियां पाई गईं। संबंधित जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खामी वाली दुकानों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। आयुक्त षणमुगम ने बताया कि पिछले कुछ समय से शराब की ओवर रेटिंग की काफी शिकायतें मिल रही हैं। इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और रूटीन के अलावा समय-समय पर वृहद चेकिंग अभियान भी चलाए जाते रहेंगे। आबकारी नीति के अनुसार अधिकतम जुर्माने के साथ दुकान निलंबित करने आदि की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।