6 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु: त्यूणी

0
547

आज थाना त्यूणी को सूचना मिली की बानपुर के पास एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई है। सूचना पर थाना त्यूणी, चौकी सावड़ा हिमांचल प्रदेश से पुलिस बल व राजस्व पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।

कार में सवार सभी 6 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी 6 व्यक्तियों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया।

मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि, “बानपुर से त्यूणी बाजार की ओर आते समय लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर वाहन संख्या यूके 07- 5274 ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 6 लोग सवार थे।”

पुलिस द्वारा मौके पर शवों के पंचायत नामा की कार्रवाई कर शवों को बाद पोस्टमार्टम, दाह संस्कार के लिये मृतकों के परिजनों के सुपुर्द किया गया।