हरिद्वार : कॉलोनी में निकला 6 फुट लंबा कोबरा

0
393
कोबरा

कनखल थाना क्षेत्र की ज्ञान लोक कॉलोनी में शुक्रवार की दोपहर बाद विशाल किंग कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांप कॉलोनी में रह रहे वरिष्ठ पत्रकार डॉ रजनीकांत शुक्ला व रामनाथ शर्मा के घर के बाहर था और इधर-उधर भागकर छिपने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलने पर वन विभाग के स्नेक मैन मौके पर पहुंचे और उन्होंने सांप को पकड़ा।

शुक्रवार दोपहर के बाद ज्ञान लोक कॉलोनी में पानी की टंकी के समीप से एक कोबरा सांप निकलकर मोहल्ले की सड़क पर आ गया। लोगों ने देखा तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मोहल्ले के ही निवासी हर्षवर्धन शर्मा ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। विभाग से स्नेक मैन मोहम्मद तालिब व पवन खत्री मौके पर पहुंचे और उन्होंने सांप को पकड़कर काबू किया। बाद में उन्होंने सांप को जंगल में छोड़ दिया। सांप के पकड़े जाने के बाद मोहल्ले वालों को राहत मिली।

स्नेक मैन मोहम्मद तालिब ने बताया कि यह सांप 6 फुट से ज्यादा लंबा कोबरा था, जो बहुत ही जहरीला होता है।