सड़क दुर्घटना में एक की मौत, सात घायल

0
687

गोपेश्वर। चमोली जनपद के गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर शुक्रवार को संगुड गांव के समीप एक वाहन अंनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा फिसली। वाहन में सवार आठ लोगों में से एक की श्रीनगर बेस चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य सात लोगों को हल्की चोटें आयी हैं। जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

पोखरी से गोपेश्वर आ रहा एक मैक्स वाहन संगुड़ गांव के निकट सड़क से नीचे की ओर उतर गया और पेड़ से जा टकराया। जिससे उसमे सवार देवखाल निवासी अवतार सिंह रावत को गंभीर चोटें आ गई जबकि अन्य सात को मामूली सी चोंटे आयी हैं। गंभीर घायल को 108 सेवा के माध्यम से कर्णप्रयाग सीएचसी में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेस चिकित्सालय श्रीनगर को रेफर कर दिया लेकिन श्रीनगर में उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया है।