हिमालयन हॉस्पिटल में सर्जरी कर निकाला सात किलो का ट्यूमर

0
1342

डोईवाला- हिमालयन हॉस्पिटल में सर्जरी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। विभाग के कुशल डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर एक महिला की जान बचाई। सर्जरी कर महिला की ओवरी से सात किलो का ट्यूमर निकाला।

कोटद्वार निवासी दमयंती देवी उम्र करीब 60 वर्ष को करीब साल भर से पेट में दर्द की शिकायत रहती थी। वक्त के साथ दमयंती देवी का पेट का आकार भी बढ़ने लगा। स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया। चिकित्सकों की सलाह पर अल्ट्रासाउंड करवाया। रिपोर्ट में महिला की बच्चेदानी में सात किलो का ट्यूमर निकला। परिजनों की सलाह पर महिला हिमालयन हॉस्पिटल पहुंची। यहां पर वरिष्ठ सर्जन डॉ.पीके सचान ने पीड़ित महिला रोगी की रिपोर्ट देखी। इसके बाद उन्होंने जरुरी स्वास्थ्य परीक्षणों के बाद महिला को सर्जरी की सलाह दी। ऑपरेशन के जरिये डॉ.सचान व उनकी टीम ने महिला की ओवरी से सात किलो का ट्यूमर निकाला। ट्यूमर का साइज 14 बाई 12 सेमी है। डॉ.सचान ने बताया कि ऑपरेशन के कुछ दिन स्वास्थ्य लाभ के बाद महिला को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में और देरी करने से ट्यूमर कैंसर का रुप ले सकता था जो महिला के लिए जानलेवा साबित हो सकता था। हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से सर्जरी टीम की इस सफलता के लिए उनकी सराहना की साथ ही महिला रोगी के स्वास्थ होने की शुभकामनाएं दी।