नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में आठ मरीजों का ऑपरेशन

0
607

गोपेश्वर। चमोली जिले के पीपलकोटी के सेमलडाला में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय में शनिवार को मेडिकल कैंप आयोजित किया गया | उसमें दिल्ली से आए चिकित्सकों की टीम ने आठ लोगों का ऑपरेशन किया और चार सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। साथ ही शनिवार को ही पीपलकोटी में ऑपरेशन थिरेटर का भी उद्घाटन किया गया।
पीपलकोटी में बने स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के ऑपरेशन थिरेटर का उद्घाटन जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के सीएमएस डॉ विराज शाह ने किया। इस मौके पर दिल्ली के सर्जन डाॅ हामिदी, डाॅ चंचल सिंह, डाॅ कपिल त्यागी और ओटी सहायक राकेश उनियाल और योगेन्द्र ने पथरी, हर्निया, बवासीर के आठ सफल आॅपरेशन किए गए। सबसे बड़ा आॅपरेशन नरेंद्र पंवार निवासी बाटुला की पथरी का किया गया, जिनके काॅमन बाइल डक्ट में 15 एमएम की तीन पथरी के साथ ही पित की थैली में भी पथरी का आॅपरेशन किया गया। डॉ हामिदी और डॉ कपिल त्यागी ने कहा कि इस आधुनिक ऑपरेशन थियेटर में यदि आईसीयू की व्यवस्था भी हो जाए, तो यहां बड़े से बड़े हर प्रकार के आॅपरेशन किये जा सकते हैं।
स्वामी विवेकानंद धमार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी के चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश उनियाल ने बताया कि कैंप के अलावा भी प्रत्येक दिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए अस्पताल में पहुंच रहे हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही ईसीजी, पैथोलाॅजी और एक्स रे करने के अलावा नि:शुल्क दवा भी मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है।