दिल्ली में 81.68 और मुम्बई में 87.15 रुपये प्रति लीटर पहुंचा पेट्रोल

0
822
Price hike of petrol diesel in delhi
File Photo

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत सभी महानगरों में तेल के दामों में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 18 पैसे बढ़कर 81.68 रुपये और डीजल 29 पैसे की बढ़त के साथ 73.24 रुपये प्रति लीटर हो गई। कोलकता में पेट्रोल 83.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.09 रुपये प्रति लीटर, मुम्बई में पेट्रोल 87.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.75 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 84.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.42 रुपये प्रति लीटर हो गया। मालूम हो कि गुरुवार को केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में 2.50 रुपये तक की राहत का ऐलान किया था। इसके बाद देशभर में तेल की कीमतों में न्यूनतम 2.50 रुपये और अधिकतम 5 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई थी। इस ऐलान के बाद शुक्रवार को कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन शनिवार को फिर तेल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।