वहीदा रहमान ने बनारस की खूबसूरती को अपने कैमरे में किया कैद

0
663
बनारस फोटोग्राफर्स की दुनिया के लिए म्यूजियम रहा है। इस ब्रिगेड में दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान भी शामिल हो गई हैं। बॉलीवुड की आइकॉनिक अभिनेत्री वहीदा रहमान सोमवार (3 फरवरी) को 82 वर्ष की हो गई है। ‘साहिब बीवी और गुलाम’ और ‘गाइड’ की अभिनेत्री ने कहा कि यह फोटोग्राफी के लिए उनका प्यार है कि वह यहां तक आई है। उन्होंने कहा यह प्राचीन  शहर बहुत सुंदर है। वह शनिवार शाम को गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर आयोजित प्रसिद्ध गंगा आरती की तस्वीरों को क्लिक करते हुई नजर आई। वहीदा रहमान ने अपने कैमरे में बनारस की खूबसूरती को कैद किया। उन्होंने शहर के संस्कृति और परंपरा के बारे में जानकारी ली और गलियों में जीवन की तस्वीरें लेती नजर आई। सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री वहीदा रहमान वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं। कई देशों में उनके द्वारा खींची गई तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है।
वहीदा रहमान को हमेशा से फोटोग्राफी का शौक था। इस कारण वह सेट पर हमेशा अपने साथ एक छोटा कैमरा रखती थी। वहीं मंगलवार को 82 वर्षीय अभिनेत्री वहीदा रहमान को मध्य प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित किशोर कुमार सम्मान-2018 से अलंकृत किया गया। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने मंगलवार उनके आवास पर जाकर यह सम्मान दिया। वहीदा रहमान ने इसके  लिए मध्य प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।
दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान ने हिन्दी फिल्मों साथ तेलुगु, तमिल और बंगाली फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री वहीदा रहमान  1950, 1960 और 1970 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। वहीदा रहमान को भारतीय शताब्दी पुरस्कार, फिल्म फेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका हैं। उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।