9 मार्च को होंगे कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में चुनाव

0
1070

उत्तराखंड चुनाव से पहले हुए सड़क दुर्घटना की वजह से कर्णप्रयाग में चुनाव रद्द कर दिए गए थे।निर्वाचन आयोग के जारी नोटिस में दोबारा चुनाव कराने की तारीख का ऐलान किया गया है।बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी,कुलदीप सिंह कंवासी जो चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में से एक थे उनका निधन चमोली के पास एक रोड एक्सीडेंट में हो गया और उनके दो साथी भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं।12 फरवरी को यह दुर्घटना तब हुई जब कुलदीप अपने दो साथियों के साथ गौचर से कर्णप्रयाग की तरफ जा रहे थे और उनकी गाड़ी गहरी खाई में गिर गई।

चुनाव नामांकन,जांच,और नाम वापसी के लिए निर्वाचन आयोग ने नई तारीख तय कर ली है।हालांकि बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव नामांकन की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2017 को तय की है,स्क्रूटनी के लिए 21 फरवरी,और नाम वापस लेने के लिए 23 फरवरी।

कर्णप्रयाग में 6 सीटों के लिए चुनीव की नई तारीख 9 मार्च रखी गई है,जबकि बाकी 69 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होंगें।