देहरादून: 13 से 22 अक्टूबर तक दर्जन भर रेल गाड़ियां कैंसिल 

0
586
देहरादून, हरिद्वार-लक्सर रेल मार्ग पर डबल ट्रैक के कार्य के चलते राजधानी देहरादून से जाने वाली लगभग एक दर्जन रेल गाड़ियों पर असर पड़ा है। यहां से चलने वाली 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है जिससे यात्रियों को त्यौहारी सीजन के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हरिद्वार-लक्सर रेल मार्ग पर डबल ट्रैक के कार्य की वजह से 10 दिन का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। रविवार 13 अक्टूबर से अगले 10 दिन तक कई ट्रेनों का दून से संचालन नहीं हो सकेगा। रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस अवधि में काठगोदाम एक्सप्रेस, नंदा देवी एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस का ही दून से संचालन हो सकेगा।
देहरादून रेलवे स्टेशन के एडिशनल सुप्रीटेंडेंट सीताराम सोनकर ने बताया कि देहरादून से आने जाने वाली 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि चार ट्रेन बीच रास्ते के स्टेशन तक आना-जाना करेंगी। यह ट्रेनें 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी। काम पूरा होने के बाद इन ट्रेनों को दोबारा रेलवे की ओर से चला दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन के संचालन की अवधि से पहले यात्री रिजर्वेशन कैंसिल करा लें। यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने पर पूरा किराया वापस होगा।
ये हैं कैंसिल रेल गाड़ियां 
देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली दून-नैनी एक्सप्रेस (12091), देहरादून से नई दिल्ली के बीच संचालित होने वाली शताब्दी (12018), देहरादून-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस (14114) और देहरादून-सहारनपुर के बीच चलने वाली डीएलएस पैसेंजर ट्रेन (54341) 13 से 22 अक्तूबर तक पूरी तरह कैंसिल रहेंगी। वहीं देहरादून-अमृतसर के बीच संचालित होने वाली लाहौरी एक्सप्रेस (14631) 17 से 22 अक्तूबर तक रदृ है। जबकि देहरादून से बांद्रा (महाराष्ट्र) के बीच संचालित बांद्रा एक्सप्रेस (19020) 17 से 23 अक्तूबर तक नहीं चलेगी। देहरादून-बनारस के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस (14266) 20 से 22 अक्तूबर तक नहीं चलेगी।
दून-इंदौर के बीच चलने वाली इंदौरी एक्सप्रेस (14118) गुरुवार और शुक्रवार को देहरादून पहुंचती है। यहां से यह ट्रेन शुक्रवार और शनिवार को इंदौर रवाना होती है। गुरुवार और शुक्रवार (यानि 17 और 18 अक्तूबर) को यह ट्रेन दून नहीं आएगी। इस वजह से यह ट्रेन शुक्रवार और शनिवार (18 और 19 अक्तबूर) को देहरादून से भी रवाना नहीं हो सकेंगी। इसी तरह इंदौर से देहरादून पहुंचने वाली ट्रेन (14317) 19 और 20 तारीख को वहां से संचालित नहीं होगी। यानि 20 और 21 को दून आने वाली यह ट्रेन पूरी तरह कैंसिल रहेगी। देहरादून से मंगलवार और बुधवार को उज्जैन के लिए रवाना होने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस (14310) 15 और 16 अक्तूबर को पूरी तरह कैंसिल रहेगी।
सप्ताह में सिर्फ एक दिन (रविवार) को दून से ओखा (गुजरात) रवाना होने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस (19566) 20 अक्तूबर को दून से रवाना नहीं होगी। यह ट्रेन शनिवार को दून पहुंचती है। 19 अक्तूबर को यह ट्रेन भी पूरी तरह कैंसिल रहेगी। सोमवार को देहरादून से कोच्चुवेली जाने वाली कोच्चुवेली एक्सप्रेस (22660) ट्रेन 14 अक्तूबर को नहीं जाएगी। शनिवार को दून पहुंचने वाली यह ट्रेन (22659) 13 अक्तूबर को भी पूरी तरह कैंसिल रहेगी।
आंशिक कैंसिल गाड़ियां 
राप्ती गंगा एक्सप्रेस 15, 19 और 22 अक्तूबर को नजीबाबाद तक आकर वहीं से वापस चली जाएंगी। जबकि मदुरई एक्सप्रेस 16 अक्तूबर को निजामुद्दीन (दिल्ली) तक ही आएगी। यह ट्रेन वहीं से 18 अक्तूबर को वापस चली जाएगी। इसी तरह हावड़ा एक्सप्रेस 17 से 22 अक्तूबर तक बरेली से संचालित होंगी।