“कोबरा गैंग” का परदा फाश

0
919

अवैध मादक पदार्थों के विक्रय एवं तस्करी की रोकथाम एवं नशे की प्रवृत्ति एवं नशे के प्रचलन पर नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पटेलनगर पुलिस ने कारगी चौक पर वाहन / संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान बंजारावाला की तरफ से दो स्कूटी जिस पर दो लडके व 3 लडके बैठे थे, रोकने के लिये इशारा किया तो स्कूटी चालक अपनी-अपनी स्कूटियों को मोडकर भागने लगे।

पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर स्कूटी चालक व स्कूटी में बैठे 5 व्यक्तियों को पकड लिया व पकडे व्यक्तियों में फैजल, कैलाश कण्डारी,संदीप शर्मा, राहुल व दीपक चौधरी बताया। भागने का कारण पूछने पर पता चला कि वह कुल 85 ग्राम अवैध स्मैक , एक इलैक्ट्रोनिक तराजू एवं 25 मोबाईल विभिन्न कम्पनियों के व 50 हजार रूपये नगद लिये हुए थे।

पूछताछ पर व्यक्तियों ने बताया गया कि वह लोग यह माल सहारनपुर, बिजनौर, बरेली आदि स्थानों से कम दामों में खरीदकर लाते थे तथा यहाँ पर शिक्षण संस्थानो में उचित दामों पर छात्रों को बेचते थे। जिन छात्रो के पास पैसे नही होते है उनसे हम उनका मोबाईल / लैपटॉप गिरवी रखकर उन्हे स्मैक देते है। लोगों ने अपने गैंग का नाम “कोबरा गैंग” रखा था। बरामद माल का अन्र्तराष्ट्रीय मूल्य – 5,50,000 /- रूपये ( पाँच लाख पचास हजार रूपये लगाया गया है)। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।