भारी बरसात के कारण कुंड-चोपता-बद्रीनाथ हाइवे चोपता के निकट मस्तूरा में धंस गया है। हाइवे का लगभग पचास मीटर हिस्सा जमीन में धंसने से कल से आवाजाही बाधित है। पर्यटक फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों की आवाजाही भी बाधित है। हाइवे के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। दो दिनों से अभी तक हाइवे को खोलने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। पर्यटक हाइवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
दोपहिया वाहनों में सवार पर्यटक और स्थानीय लोग क्षतिग्रस्त हाइवे पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। दोपहिया वाहन मलबे और बोल्डरों के बीच फंस रहे हैं।
ग्राम प्रधान मस्तूरा योगेन्द्र नेगी ने बताया कि हाइवे को खोलने का कार्य शुरू नहीं हुआ है। इससे स्थानीय जनता और पर्यटकों की परेशानी बढ़ गई है। क्षेत्र के गांवों में कोविड वैक्सीनेशन होना है। वैक्सीनेशन टीमें भी हाइवे बंद होने से फंसी हुई हैं। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त स्थान की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।