केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री ने दी उत्तराखंड को बड़ी सौगात

0
327

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री ने अब देहरादून के भानियावाला-ऋषिकेश रोड को 4 लेन का हो जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने एक ट्वीट के माध्यम से दी।

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि एचएएम मोड़ के तहत 1,036.23 करोड़ की स्वीकृति मंजूर की गयी है। उन्होंने लिखा कि अब देहरादून का भानियावाला-ऋषिकेश रोड 4 लेन का हो जाएगा। यूपी-उत्तराखंड में बरेली-सितारगंज रोड का भी सुधार किया जायेगा। इसके लिए एचएएम मोड के तहत 1,464.19 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं।