इस उत्तराखंडी रैपर का ”पानी ऱैप” दे रहा पानी बचाने का संदेश

0
1056

(देहरादून) जहां एक तरफ पानी की कमी और उसको बचाने के लिए बॉलीवुड के सितारे एकजुट हो रहे हैं वहीं हमारे शहर देहरादून के एक मशहूर रैपर ने भी पानी की बचत पर बेहतरीन रैप तैयार किया है।

24 साल के रैपर सुरज सिंह रावत का नाम रैपिंग के क्षेत्र में नया नहीं है। वह आए दिन अलग-अलग स्टाईल और मुद्दों पर रैप बनाते रहते हैं, लेकिन आज हम जिस रैप की बात कर रहे हैं उसका नाम पानी है। दो दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज हुए इस रैप में सूरज ने पानी को बचाने के तरीके और पानी ना होने पर होने वाली दिक्कतों को बहुत ही अलग अंदाज में सबके सामने पेश किया है।

इस रैप के बारे में बात करते हुए सूरज ने हमे बताया कि, “यह मेरी लाईफ का पहला गाना है जिसे मैने केवल 15 मिनट में लिखा है। इसको लिखने के पीछे सबसे बड़ी वजह थी लोगों को पानी बचाने के लिए जागरुक करना। एक आर्टिस्ट होने के नाते मैं आए दिन अलग-अलग मुद्दों पर रैप बनाता रहता हूं, लेकिन पानी की कमी इस वक्त एक ऐसी परेशानी है जिसके लिए लोग उतने जागरुक नहीं है खासकर हमारे राज्य उत्तराखंड में। कुछ ऐसे राज्य जिनमे पानी की कमी शुरु हो गई है और आने वाले समय में आंकडों के हिसाब से पानी मानो खत्म हो जाएगा तो क्यों ना अभी से पानी बचाने के लिए लोगों को जागरुक किया जाए और पानी बचाया जाए? इसी सोच के साथ मैनें यह रैप पानी तैयार किया जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।”

बहुत ही कम उम्र से रैपिंग के क्षेत्र में नाम कमाने वाले सूरज साल 2013 से लोगों के बीच अलग-अलग मुद्दे अपने रैप के माध्यम से लेकर आ रहे हैं। चाहें वह बेटी बचाओ हो य नशे से बचाव हो या फिर पानी बचाओ हो, हर तरह के मुद्दों पर रैप लिखने वाले सूरज एक ऐसे कलाकार है जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बलबूते पर इंटरनेशनल शो टेड-एक्स में बीटबॉक्सर अंकित चमोली के साथ मिलकर उत्तराखंड को रिप्रेजेंट किया है सूरज ना केवल हिंदी में बल्कि पहाड़ी भाषा में रैप करने वाले पहले कलाकार है जो किसी इंटरनेशनल शो तक पहुंचे हैं।

तीन मिनट के इस रैप में सूरज हर उस पहलू को उजागर करने का प्रयास किया है जिससे लोगों तक उनका पानी बचाने का संदेश पहुंच सके क्योंकि आज नहीं तो कल उत्तराखंड राज्य भी पानी की किल्लत झेलेगा। लेकिन अगर अभी से हर घर में घरेलू उपायों के माध्यम से हम पानी बचाऐंगे तो आने वाले समय में इस परेशानी को कम कर सकते हैं।

अगर आप ने अभी तक सूरज का पानी रैप नहीं सुना तो इस लिंक पर क्लिक करेंः