उत्तराखण्ड में तीसरा विकल्प बनेगी आपः मोहनिया

0
623
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत के बाद आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में संगठन खड़ा करने की कवायद में जुट गयी है। दिल्ली के संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।
– तीन माह में बूथ स्तर तक संगठन खड़ा करेगी आप
आज यहां प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिनेश मोहनिया ने कहा कि तीन माह के भीतर पूरे उत्तराखण्ड में बूथ स्तर तक पार्टी संगठन खड़ा कर दिया जाएगा। प्रदेश की जनता आप को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है। आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जल्द ही आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में शुरू किए गए काम के आधार पर जनमत प्राप्त करने की वैकल्पिक राजनीति को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी इकलौता दल है, जिसने जनता से काम के आधार पर वोट मांगा। घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। जनता को बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं देने वाले दिल्ली के विकास मॉडल को उत्तराखण्ड में भी लागू किया जाएगा।
उन्होंने उत्तराखण्ड की जनता भाजपा व कांग्रेस का विकल्प चाहती है, जिसे आम आदमी पार्टी पूरा करेगी। जिस अवधारणा को लेकर प्रदेश की जनता ने अलग राज्य का गठन कराया, उसे भी आम आदमी पार्टी पूरा करेगी। एक प्रश्न के जवाब में मोहनिया ने कहा कि आम आदमी की विचारधारा है कि लोगों का जीवन बेहतर हो। उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का तीन साल का कार्यकाल बेहद खराब रहा है। सरकार के पास जनता को बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। दिल्ली दंगों के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि जांच चल रही है। दोषी चाहे किसी भी दल से जुड़ा हो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। प्रेसवार्ता के दौरान यूकेडी नेता डीके पाल दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। दिनेश मोहनिया ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करायी। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी, प्रदेश संयोजक एसएस दलेर, चंद्रशेखर भट्ट सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।